नगर निगम फायर विभाग में दमकल की गाड़ियों की स्थिति दयनीय, शहरी क्षेत्र के लिए 7 दमकल गाड़ियों में से 2 दो गाड़ियों की स्थिति ठीक, और 5 दमकल गाड़ियां कंडम हालात में फायर विभाग में पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से बिरला सीमेंट फैक्ट्री से बुलाई गई दमकल की गाड़ियां, अगर सतना में आगजनी की कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो आग पर काबू पाने के लिए निगम प्रशासन के पास नहीं है. सतना के सीएमओ रमाकांत शुक्ला जानकारी देते हुए बताया, आग कैसे लगी और कैसे आग पर काबू किया गया पर्याप्त संसाधन होते तो, आग पर जल्दी काबू कर लिया जाता.
सतना के नगर निगम के पास फायर ब्रिगेड के जर्जर वाहन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
