खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां सोमवार और मंगलवार को बाबा जाहरवीर छड़ी मेला लगा जी हां हम आपको बता दें यह मेला प्रतिवर्ष आदर्श इंटर कॉलेज कुटी दौलतपुर के समीप लगाया जाता है इस मेले में प्रतिवर्ष कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता था लेकिन इस वर्ष सिर्फ यहां पर मेला ही लगा जिसमें इस मेले को देखने के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली उत्तराखंड तक के लोग यहां आते हैं इस मेले का बहुत ही महत्व है यहां पर आदर्श इंटर कॉलेज कुटी दौलतपुर के ठीक सामने मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया जाता है
लेकिन इस वर्ष यहां पर मेला ही लगा कुश्ती दंगल का आयोजन नहीं किया गया जिससे सोमवार के दिन इस मेले में काफी संख्या में लोग मेला देखने के लिए आए उन्हें पता था यहां कुश्ती दंगल भी होगा लेकिन दूसरे दिन जब दंगल नहीं हुआ तो लोग मायूस होकर अपने घर वापस चले गए सिर्फ मेले में खिलौने से लेकर लगी चाट पकौड़ी की दुकानों पर बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों ने भी जमकर खरीदारी की और मेले का आनंद लिया नन्हे मुन्ने बच्चे भी मेला देखने के लिए पीछे नहीं हटे यहां बच्चे भी मेला देखने के आए और उन्होंने मेले में घूम कर खेल खिलौने और चाट पकौड़ी खाकर आनंद लिया इस मेले में गांव मंगरोला से लेकर मंगरौली रुस्तमपुर हाकम पुर आदि गांवों से मेला देखने के लिए आज भी वही परंपरा है जो पहले थी लोग आज भी मेला देखने के लिए बैलगाड़ी से आते हैं सब इकट्ठा होकर बैलगाड़ी में बैठकर मेला देखकर ही अपने घर वापस लौटते हैं लगता है कमेटी के लोगों की वजह से इस वर्ष कुश्ती नहीं हो पाई जैसे कि कमेटी के लोगों में एकता ना हो या आपस में कोई मनमुटाव रहा हो लेकिन जो भी वजह हो इस वर्ष इस मेले में कुश्ती नहीं हो पाई सदियों से लगे आ रहे मेले में यही वर्ष कुश्ती का आयोजन नहीं किया गया लगता है अगले वर्ष इस मेले में कुश्ती का आयोजन किया जाएगा मेले में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा