लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट का अधिकार : स्वतंत्र प्रकाश-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
QT haryana election

 

बदायूं । जिले की अधिवक्ताओं की वृहद बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानून एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट का अधिकार होती है । इस ताकत से जनता अपने मन की सरकार बनाने में सक्षम होती है । 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत ऐसे नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है के वोट जोड़ने का काम गंभीरता से करे । जिले के सभी अधिवक्ता इस काम में सक्रियता से सहभागिता करे । बैठक में शैलेंद्र पाल सिंह , ओमपाल , अरविंद परमार , ओ पी माथुर , अनुराग शर्मा , विजेंद्र कश्यप , कृष्णअवतार गुप्ता , उमेश सक्सेना , सतेंद्र कुमार , मोहित प्रभाकर , विष्णु गुप्ता , तापस सक्सेना , साकिब ,वेदप्रकाश शर्मा आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया

Share This Article
Leave a Comment