मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पीपलखेड़ा में आंगनबाड़ी भवन न होने के कारण विगत कई वर्षों से आज तक कभी इस मकान में तो कभी उस मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है अगर हम वर्तमान की बात करें तो पीपलखेड़ा के सब्जी बाजार स्थित गंदी नाली से लगे हुए एक मकान में 10×10 के एक किराए के कमरे में आंगनबाड़ी संचालित हो रहा है गंदी नाली होने से बच्चों एवं स्टाफ को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ता है वही गंदगी होने के कारण मच्छरों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है वही पास में अनुपयोगी प्लाट होने एवं प्रतिबंधित नहीं होने से कचरे के ढेर लगे रहते हैं जिस पर आवारा पशुओं, जमावड़ा लगा रहता है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग की बात की जाए तो घोषणायें एवं योजनाएं पिटारा मात्र फाइल तक ही सीमित नजर आता है! इन सारी समस्याओं को लेकर हमने आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका राजकुमारी वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को समस्या से कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी है और आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित हो रहा है जगह कम होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पास मैं गंदी नाली होने से बदबू का सामना स्टाफ एवं बच्चों को करना पड़ता हमारी विभाग से मांग है कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नये भवन का निर्माण करा दिया जाए जिससे सारी समस्याओं का हल हो सके.

