खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां पर गांव मंगरोला में देव स्थान पर विशाल भंडारा कर बाबा मोहन राम का जागरण किया गया जी हां हम आपको बता दें भंडारे में पहुंचे भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़ग बंशी का लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिसमें जहां पर यह देव स्थान है वहां पर रास्ता ठीक नहीं है जिसमें भाजपा विधायक ने कहां मैं यहां पर खरंजा कर आऊंगा विक्रम सिंह के यहां से लेकर देव स्थान तक खरंजा किया जाएगा साथ ही शहीद अजीत सिंह की प्रतिमा पर किया जाएगा गेट का निर्माण इस देव स्थान पर कई वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें उमेश भगत वहां पर पूजा पाठ करते हैं और बाबा मोहन राम का भंडारा करते हैं जिसमें महिलाओं से लेकर पुरुष तक वहां पहुंचकर इस भंडारे में शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं वहां पर माथा टेक अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए उमेश भगत से आशीर्वाद लेकर अपने घर जाते हैं जिसमें भंडारे में पहुंचे भाजपा विधायक ने भी माथा टेक आशीर्वाद लिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू सिंह अनूप सिंह रिंकू सिंह सोनू नागर विक्रम सिंह मलखान सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे