मंगरोला में बाबा मोहन राम का भंडारा कर किया गया जागरण का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

By
2 Min Read
maxresdefault 27

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां पर गांव मंगरोला में देव स्थान पर विशाल भंडारा कर बाबा मोहन राम का जागरण किया गया जी हां हम आपको बता दें भंडारे में पहुंचे भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़ग बंशी का लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिसमें जहां पर यह देव स्थान है वहां पर रास्ता ठीक नहीं है जिसमें भाजपा विधायक ने कहां मैं यहां पर खरंजा कर आऊंगा विक्रम सिंह के यहां से लेकर देव स्थान तक खरंजा किया जाएगा साथ ही शहीद अजीत सिंह की प्रतिमा पर किया जाएगा गेट का निर्माण इस देव स्थान पर कई वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें उमेश भगत वहां पर पूजा पाठ करते हैं और बाबा मोहन राम का भंडारा करते हैं जिसमें महिलाओं से लेकर पुरुष तक वहां पहुंचकर इस भंडारे में शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं वहां पर माथा टेक अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए उमेश भगत से आशीर्वाद लेकर अपने घर जाते हैं जिसमें भंडारे में पहुंचे भाजपा विधायक ने भी माथा टेक आशीर्वाद लिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू सिंह अनूप सिंह रिंकू सिंह सोनू नागर विक्रम सिंह मलखान सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment