मालवीय रजक समाज ने रविवार को संत गाडगे महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में, बैरसिया में भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु और गणमान्य नागरिक शामिल रहे। इस अवसर पर सांवलिया मंदिर से मानस भवन बैरसिया तक, शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं डीजे पर धार्मिक भजनों पर झूमते नजर आए नगर के अनेकों धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने शोभा यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया। रथ पर मौजूद गाडगे महाराज की तस्वीर की आरती उतारी गई. और जगह-जगह अध्यक्ष को फूल मालाएं पहनाकर लाद दिया गया। परी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किये गए राधा कृष्ण के भव्य मयूरी नृत्य ने, कार्यक्रम में अनोखा समा बांधा। इस नृत्य को शामिल लोगों के अलावा नगर के चौक चौराहों से काफी देखा, व सराहा गया। क्षेत्र में पहली बार समाज के अध्यक्ष धीरज मालवीय और उनकी टीम द्वारा, विगत कई महीनों की मेहनत से कार्यक्रम भव्य रूप में नजर आया। जिसकी तारीफ नगर के कई लोगों द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम का समापन मानस भवन बैरसिया में किया गया. जहां पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री और बाहर से पधारे समाज के वरिष्ठ अतिथियों द्वारा, सामाजिक उत्थान और संत शिरोमणि गाडगे महाराज के जीवन पर बखान किया गया. बखान करते हुए, विधायक विष्णु खत्री ने समाज को जगह और मांगलिक भवन देने की घोषणा की है। जिसका सभी समाज के लोगों ने, तालियां बजाकर विधायक का हृदय से धन्यवाद किया। कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने स्वादिष्ट स्वरुचि भोज का आनंद लिया।