गोपद नदी के पास शिव मंदिर परिसर में बीएमएस द्वारा किया गया विशाल भंडारा

News Desk
2 Min Read
sddefault 2

शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली/ निगरी भारतीय मजदूर संघ जेपी सुपर थर्मल पावर प्लांट निगरी अध्यक्ष भूपेंद्र साहू की अध्यक्षता में, यूनियन की रजिस्ट्रेशन के शुभ अवसर पर विशाल भव्य भंडारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्य धौहनी विधानसभा के विधायक मननीय कुंवर सिंह टेकाम विशिष्ट अतिथि विनोद जयसवाल,भारतीय मजदूर विस्थापित संघ अध्यक्ष अजीत साहू, मंच संचालन कर रहे, जिला अध्यक्ष विद्याधर जायसवाल,भंडारे कार्यक्रम पहुँचे श्री कुंवर सिंह टेकाम जी का फूल माला से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात टेकाम जी ने मंदिर में शंकर भोले नाथ का दर्शन कर भारत माता, विश्वकर्मा जी व बीएमएस के निर्माता दंतोपंथ ठेंगडी जी का प्रतिमा पर फूल माला अगरबत्ती से पूजा अर्चना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कुंवर सिंह टेकाम ने भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष जेपी प्लॉट निगरी एवं पूरे टीम को यूनियन की रजिस्ट्रेशन होने पर बहुत – बहुत बधाई दी।उन्होंने कहा कि जेपी पवार प्लांट निगरी जिसका प्रशशनिक स्तर पर यूनियन का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं।बीएमएस संगठन देश की सबसे बड़ी मजदूर संगठन है जो देश हित, समाज हित,मजदूर हित में काम करतीं हैं यूनियन सभी विंदुयो को ध्यान में रखकर मजदूर हित में काम करती हैं।गौरतलब है भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू का बधाई देने वाले राजनैतिक दलों के लोग संगठन व ग्रामीण जन इत्र मित्र सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएँ दीं,

 

Share This Article
Leave a Comment