पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा चलाए जा रहे, अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत दहेज हत्या के आरोप में पिछले दो महीने से फरार चल रहे ₹3000 के इनामी हत्या आरोपी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर के निर्देशन में एसडीओपी डबरा विवेक कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने बस स्टैंड डबरा प्रतिक्षालय से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी दो माह से हत्या के आरोप में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया था उक्त आरोपी ने अपनी साले की पत्नी ( सरहद) की दहेज को लेकर हत्या को ग्राम सुमावली में अंजाम दिया था, उक्त आरोपी आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम बोना का रहने वाला है आरोपी की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा, कार्य वाहक प्रधान आरक्षको मे ओमप्रकाश शर्मा, परमानंद अनुरागी, जितेंद्र तिवारी ,आरक्षक संतोष शर्मा ,आरक्षक विक्रम जाट, , आरक्षक संजय शर्मा, अहम भूमिका रही है.
डबरा एस डी ओ पी, शर्मा ने दहेज हत्या के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Leave a Comment Leave a Comment