उत्तर प्रदेश के अमरोहा में फिरे सिंह गुर्जर की पुकार अबकी बार बसपा सरकार मिशन सन 2022 जिसमें बसपा से फिरे सिंह गुर्जर को 23 अक्टूबर को टिकट होने जा रहा है जिसमें हसनपुर विधानसभा 42 के सभी सर्व समाज के लोगों से अपील की की इस जनसभा में पहुंच कर अपने भाई अपने बेटा का हौसला अफजाई करें जिसमें इस जनसभा में बसपा जिला अध्यक्ष से लेकर कई सांसद दानिश अली गिरीश चंद जाटव और मलूक नागर सभा में आ रहे हैं यह जनसभा हसनपुर नगर के नुमाइश ग्राउंड मैदान में होगी सर्व समाज के लोग पहुंचकर उनके विचारों को सुनें और फिरे सिंह गुर्जर ने अपील करते हुए कहा कि इस बार बसपा सरकार बनने जा रही है जिसमें अबकी बार बसपा मायावती की सरकार अब नहीं होगा किसी पर अत्याचार अबकी बार बनने जा रही है बसपा सरकार
फिरे सिंह गुर्जर की पुकार अबकी बार बसपा सरकार-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
