बदायूं में बोले मुख्यमंत्री : जंगलराज खत्म, हमने माफिया की कोठियों पर जेसीबी चलवा दी-आंचलिक ख़बरें- शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
yogi kxSF

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में जंगलराज खत्म कर दिया है। हमने माफिया की कोठियों पर जेसीबी चलवा दी हैं। बदायूं जिले के सहसवान नगर में सीएम योगी ने मंगलवार को जनसभा के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
योगी पौने ग्यारह बजे यहां प्रमोद इंटर कॉलेज के मैदान में बने मंच पर पहुंचे और एक घंटे बाद 12.47 पर मंच से हैलीपेड की ओर निकल गए। जनसभा में योगी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान किया।
बदायूं के सहसवान में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, ”पहले त्योहार पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था। अब कोरोना संकट के बाद भी लोगों ने सुकून से दशहरा व दिवाली मनाई है। माफिया जेल में हैं। उनकी संपत्ति या तो जब्त कर ली गई या उस पर जेसीबी चलवा दी गई।

Share This Article
Leave a Comment