आजाद युवा झाबुआ द्वारा तिरंगा यात्रा 2022 का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 163

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने संविधान शीला पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर समस्त उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया तत्पश्चात मुख्य अथितियों ने समस्त युवाओं को तिरंगे देकर यात्रा को हरी झंड़ी दिखाई, तिरंगा यात्रा संविधान शीला से प्रारंभ हो कर राजवाड़ा होते हुए बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा पहुंची जहां माल्यार्पण कर वापस संविधान शीला पर पहुंच कर तिरंगा यात्रा का औपचारिक समापन हुआ।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सकारात्मक बदलाव के लिए
मेरा झाबुआ
आजाद युवा संवाद के माध्यम से युवाओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमे युवाओं ने झाबुआ में बदलाव के लिए संकल्प लिया। आयोजक आजाद युवा झाबुआ के लोकेंद्र बिलवाल,प्रियांश चौधरी,हरीश मखोडिया,चेतन सोनी,हरीश माहेश्वरी,नमन,गुफरान,तुषार,दीपेश,हर्ष,रईस,यश,पंकज,जसवंत,लवदीप, मुक्कू,दर्शन,मिशिका,कुसुम,गरिमा,फाल्गुनी,हर्षिता,मनीषा रहे।

Share This Article
Leave a Comment