खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष जितेंद्र लटोरिया किया माँ वीरासन के दर्शन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 03 at 7.28.43 PM 1

 

जिला कटनी – मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष जितेंद्र लटोरिया का आगगमन माँ वीरासन देवी में हुआ । जितेन्द्र लटोरिया जी ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ माँ वीरासन देवी के दर्शन किये । सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय समेत सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । WhatsApp Image 2022 04 03 at 7.28.43 PMइस दौरान जितेन्द्र लटोरिया ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि में अभी अभी खादी ग्रामोद्योग का अध्यक्ष बना हूँ, मेरे लायक मेरे विभाग से सम्बंधित कोई भी जनहित लाभ के कार्य हो तो बताइए मैं पूरी तत्परता से सहयोग करूँगा। आप लोग कभी भी भोपाल आएं तो मुझसे जरूर मुलाकात करें। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,जिला महामंत्री विजय दुबे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन राय ,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम , राजेश चौरसिया ,ओमकार सोनी , थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ,चौकी प्रभारी हरभजन सिंह , शिवम अवस्थी ,सोनू दुबे आदि रहे ।WhatsApp Image 2022 04 03 at 7.28.43 PM 2

Share This Article
Leave a Comment