प्रशासक का आदेश माना क्यों नहीं जा रहा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 182

प्रशासक धर्मेंद्र मिश्रा एक नजर मैहर मंदिर परिषर के रोपवे के पीछे फूलमती माता के दरबार की ओर क्योकि कुछ दिन पहले ही कटोरा को लेकर हुई आदेश पर सभी जगह तो पालन 90 प्रतिशत हो रहा है लेकिन फूलमति माता के यहाँ भारत शुक्ला के पुत्र द्वारा कटोरा लेकर मंदिर में बैठे दिखे इससे ये साबित हो रहा है कि मैहर एसडीएम के आदेश को फूलमती माता के मंदिर में मान्य नही है या यूं कहें कि समिति की आदेशो को नही मानते भारत शुक्ला के पुत्र और खुलेआम कटोरा रखकर दान में जाने वाला पैसा कटोरा में और फिर इनके जेब जा रहा है।.

Share This Article
Leave a Comment