प्रशासक धर्मेंद्र मिश्रा एक नजर मैहर मंदिर परिषर के रोपवे के पीछे फूलमती माता के दरबार की ओर क्योकि कुछ दिन पहले ही कटोरा को लेकर हुई आदेश पर सभी जगह तो पालन 90 प्रतिशत हो रहा है लेकिन फूलमति माता के यहाँ भारत शुक्ला के पुत्र द्वारा कटोरा लेकर मंदिर में बैठे दिखे इससे ये साबित हो रहा है कि मैहर एसडीएम के आदेश को फूलमती माता के मंदिर में मान्य नही है या यूं कहें कि समिति की आदेशो को नही मानते भारत शुक्ला के पुत्र और खुलेआम कटोरा रखकर दान में जाने वाला पैसा कटोरा में और फिर इनके जेब जा रहा है।.
प्रशासक का आदेश माना क्यों नहीं जा रहा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
