झाबुआ मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहा मैं हूँ अभिमन्यु अभियान”

News Desk
By News Desk
4 Min Read
FGBDFBDB

राजेंद्र राठौर

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के मार्गदर्शन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे के निर्देशन में पूरे जिले में ” मैं हूँ अभिमन्यु अभियान” लाया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस थाना रायपुरिया में थाना प्रभारी राजकुमार कंसारिया उप निरीक्षक अशफाक खान,उप निरीक्षक दिव्य ज्योति गोयल ,सहायक उपनिरीक्षक कैलाश सिंह सोलंकी ,प्रधान आरक्षक पवन चौहान प्रधान आरक्षक रेखा खराड़ी के द्वारा “मैं भी अभिमन्यु” के शीर्षक
1.नशा के विरुद्ध,
2.दहेज के विरुद्ध ,
3.असंवेदनशीलता के विरुद्ध,
4.रूढ़िवादिता के विरुद्ध,
5.अशिक्षा के विरुद्ध,
6.लिंग भेद ,
7.भ्रूण हत्या के विरुद्ध ,
ग्रामीणों को समझाइस देने के लिए रायपुरिया के हाट बाजार में वाहन घुमाकर आम जनता को जागरुक किया गया उपरोक्त शीर्षक के विरुद्ध डटकर खड़े होने एवं समाज को सुधारने की समझाइश दी गई है, और शपथ दिलाई
तथा उपरोक्त का अनुसरण करने पर नुकसान होने से समाज में बिखराव एवं बर्बादी का कारण बनता आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई है साथ ही पुलिस हेल्पलाइन,महिला हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई ।
कल्याणपुरा पुलिस द्वारा ग्राम नारंदा में अभियान के तहत लोगों को समाज में फैली बुराइयों से दूर रहने की समझाइश दी गई , तथा महिलाओं के प्रति HB संवेदनशील होने, एवं उनका मान सम्मान करने, तथा उनके क्षमता अनुसार भागीदारी देने , के संबंध में लोगों को बताया गया है , तथा”” नशा मुक्ति “”अभियान के तहत ग्रामीण जनों को सभी प्रकार के नशा , ताडी हो , शराब हो , गांजा हो, भांग हो, ड्रग्स हो , सभी से दूर रहने के लिए अनुरोध किया गया है, तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी समझाया गया है, एवं गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवाद को ग्राम सभा के माध्यम से विवाद निवारण समिति द्वारा हल करने , एवं शांति समिति द्वारा विवाद का निपटारा करने हेतु बताया गया है, तथा शपथ भी दिलवाई गई।

कस्बा राणापुर में सउनि. महेश भामदरे के द्वारा अभियान के तहत
1.नशा के विरुद्ध,
2.दहेज के विरुद्ध ,
3.असंवेदनशीलता के विरुद्ध,
4.रूढ़िवादिता के विरुद्ध,
5.अशिक्षा के विरुद्ध,
6.लिंग भेद ,
7.भ्रूण हत्या के विरुद्ध ,
ग्रामीणों को समझाइस देने के लिए रानापुर के कस्बे में आम जनता को जागरुक किया गया उपरोक्त शीर्षक के विरुद्ध डटकर खड़े होने एवं समाज को सुधारने की समझाइश दी गई है तथा उपरोक्त का अनुसरण करने पर नुकसान होने से समाज में बिखराव एवं बर्बादी का कारण बनता आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।
पुलिस थाना प्रभारी कालिदेवी एवं उनि अनिता तोमर एवं थाना कालिदेवी स्टाफ़ द्वारा 01. बालक छात्रावास कालिदेवी
०२. रामा
०३. गोला बड़ी
०४.रोटला५
०५. महुडी फलिया
०६. राछवापर- “मैं भी अभिमन्यु”अभियान  तहत आम जनता को दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या अशिक्षा, लिंगभेद, के संबंध में कानून का पालन करने की समझाइश दी गई। पुरुषों को जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई कि “हम लिंगभेद नहीं करेंगे, पारिवारिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक दायित्वों के निर्वहन में महिलाओं के साथ बराबरी का योगदान देंगें। नारी के सम्मान में हमेशा काम करेंगे। साथ ही “” चुप ना रहे आवाज उठायें”” के तहत महिला हेल्पलाइन नंबर1090, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100,112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,साइबर हेल्पलाइन नंबर1930,राज्य महिला आयोग के नंबर एवं पुलिस मोबाइल एप के संबंध में अवगत कराया गया और आवश्यकता पड़ने पर उपयोग हेतु समझाइश दी गई.
उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

Share This Article
Leave a Comment