सैंड आर्टिस्ट ने डॉक्टरों को बताया असली हीरो-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 04 02 at 3.09.56 PM

– छ्परा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने रेत के माध्यम से अपने भवनवो को दर्शाया है जहा इस वैश्विक महामारी मे लोग घरो मे बन्द रह अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है वही हमारे डॉक्टर नर्स पुलिस यह सभी हमारे रियल हीरो हैं जो कि हम सबकी दिन रात सेवा कर रहे हैं इस महामारी में । सैंड आर्ट बनाने का उद्देश्य यही है की हम सभी इनकी बताई हुई बातों का पालन करें घर में रहे और और कोरोना जैसी बीमारी से बचे रहे क्योंकि हमारे लिए ही यह सभी अपना घर बार छोड़कर हमारी सेवा कर रहे हैं। ताकी सुरृक्षीत व स्वस्थ रह सके ।
Byte अशोक कुमार, सैंड आर्टिस्ट, छपरा

Share This Article
Leave a Comment