पुलिस विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 07 at 4.54.49 PM 1

 

कहते हैं कि प्यासे को पानी, भूखे को भोजन और मृत्यु शैय्या पर व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा रहा हो उसको रक्त दान कर करना, ये तीनो महादान है इससे बढ़कर और कोई दम नहीं है। अमेठी में मातृत्व दिवस के अवसर पर इंडो रामा थाना कमरौली में पुलिस महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह अयोध्या परिक्षेत्र के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया और स्वयं रक्तदान भी किया। शिविर में पुलिस परिवार के अधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी व निरीक्षक के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।WhatsApp Image 2022 05 07 at 4.54.49 PM

एसपी अमेठी ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी का भी जीवन बचाया का सकता है। उन्होंने स्वस्थ लोगों से रक्तदान कर महादान करने की अपील भी की। स्वैच्छिक रक्तदान करने के पश्चात जनपद की सशक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने वक्तव्यों में खुशी जाहिर करते हुए आमजन में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया तथा रक्तदान के सम्बन्ध में समाज में फैली मिथक/भ्रान्तियों के विषय में एक अच्छा सन्देश दिया गया ।

एसपी दिनेश सिंह ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान कीजिए, समय-समय पर आप, मन में आए पुण्यता, तन होगा निष्पाप ।
मानवता के मंच से कर दो यह एलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान ।
जिन्दगी में ऐसा भी मुकाम आये, नसों का खून किसी के काम आये ।

Share This Article
Leave a Comment