गुढ़ थाना अंतर्गत बदवार सौर ऊर्जा के समीप नेशनल हाईवे 39 पर सीधी की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई उसमे सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है बल्कि उसके एक और सवार लड़का सेफ किसी भी प्रकार की चोटे नही आई वहाँ मौजूद लोगों द्वारा गुढ़ थाना की डायल 100 को सूचित किया इसके बाद आरक्षक वृषनु प्रजापती एवं पायलट सुरेश साकेत द्वारा डायल 100 के माध्यम घायल व्यक्ति को लेकर तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुँचाया गया।।