नौहटा ब्लॉक अंतर्गत चन्द्रयान पंचायत के एकाढ गांव का मामला जहां राजनीति के तहत किया जाता है पानी टंकी को बंद-आंचलिक ख़बरें- दीपेंद्र कुमार के साथ रंजन कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
c3757b97 74d5 4dcd bd7d 6ba93c716af5

सहरसा संवाददाता दीपेंद्र कुमार के साथ रंजन कुमार की रिपोर्ट

नौहटा ब्लॉक अंतर्गत चन्द्रयान पंचायत के एकाढ गांव का मामला जहां राजनीति के तहत किया जाता है पानी टंकी को बंद देखे क्या है पूरा मामला

जी हां यह कोई अफवाह पोस्ट नहीं आप चन्द्रयान पंचायत के एकाढ गांव में आकर देख सकते हैं की सरकार हर घर घर में टुटी लगवाया लेकिन उस टुटी में पानी अभी तक ना आ पाया जल नल योजना के तहत पानी टंकी को बंद करके लगभग 2 साल से रखा हुआ है स्वच्छ पेयजल पीने के लिए बिहार सरकार ने जल नल योजना के तहत सभी गांव में लाखों अरबों रुपए खर्च किए होंगे महजा कोई फायदा नहीं शहर जमीन पर आते-आते सब ठेकेदार हो जाते हैं अपनें अपने मालिक टंकी बैठाकर घर-घर पाइप लाइन जोर कर टूटी लगवाया गया लेकिन एकाढ गांव में हो रहे असुविधाएं कब तक झेलेंगे जनता
कब मिलेगा घर घर पानी
कब मिलेगा स्वच्छ पेयजल एकाढ गांव के तारा ठाकुर के यहां बनाया गया है पानी का टंकी जिस टंकी को रखते हैं तारा ठाकुर सालों साल बंद राजनीति कहे या गांव की पॉलिटिक्स कहे
यह जांच का विषय बना हुआ है

Share This Article
Leave a Comment