सहरसा संवाददाता दीपेंद्र कुमार के साथ रंजन कुमार की रिपोर्ट
नौहटा ब्लॉक अंतर्गत चन्द्रयान पंचायत के एकाढ गांव का मामला जहां राजनीति के तहत किया जाता है पानी टंकी को बंद देखे क्या है पूरा मामला
जी हां यह कोई अफवाह पोस्ट नहीं आप चन्द्रयान पंचायत के एकाढ गांव में आकर देख सकते हैं की सरकार हर घर घर में टुटी लगवाया लेकिन उस टुटी में पानी अभी तक ना आ पाया जल नल योजना के तहत पानी टंकी को बंद करके लगभग 2 साल से रखा हुआ है स्वच्छ पेयजल पीने के लिए बिहार सरकार ने जल नल योजना के तहत सभी गांव में लाखों अरबों रुपए खर्च किए होंगे महजा कोई फायदा नहीं शहर जमीन पर आते-आते सब ठेकेदार हो जाते हैं अपनें अपने मालिक टंकी बैठाकर घर-घर पाइप लाइन जोर कर टूटी लगवाया गया लेकिन एकाढ गांव में हो रहे असुविधाएं कब तक झेलेंगे जनता
कब मिलेगा घर घर पानी
कब मिलेगा स्वच्छ पेयजल एकाढ गांव के तारा ठाकुर के यहां बनाया गया है पानी का टंकी जिस टंकी को रखते हैं तारा ठाकुर सालों साल बंद राजनीति कहे या गांव की पॉलिटिक्स कहे
यह जांच का विषय बना हुआ है