श्री जिनवाणी आस्थाप कलशरोहण तिलक महोत्सव दमोह जिले के ग्राम तेजगढ़ में 13 मार्च दिन रविवार शुरू हो रहा है जिसमें जिले व क्षेत्रवासियों को मंगल आमंत्रण दिया जा रहा कार्यक्रम प्रातः 5:00 से 6:00 तक ध्यान सामायिक 6:00 बजे से 6:30 बजे तक प्रभात फेरी 7:00 बजे से 8:00 बजे तक 3:00 पत्तीसी जी का पाठ 8:00 बजे से 10:00 बजे तक संगीतमय वृहद् मंदिर विधि 10:30 बजे प्रवचन 10:30 बजे से 12:00 बजे तक ध्वज एवं कलशों की दान प्रभावना दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक जिनवाणी जी पालकी शोभायात्रा जिनवाणी जी आस्था एवं कलश रोहण 4:00 बजे से 5:00 बजे तक तिलक महोत्सव शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक सम्मान समारोह रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रवचन 9:00 से 10:30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे क्षेत्रवासियों व् आनंद जैन सचिव सेठ गुलाब चंद जैन सेठ प्रमोद कुमार जैन वीरेंद्र जैन सकल जैन समाज सहयोग से यह धार्मिक आयोजन सम्पन्न होने जा रहा आयोजन समिति द्वारा धर्म प्रेमी बंधुओं सादर आमंत्रण देते हुए सकल जैन समाज द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.