बिहार के गवर्नर फागू चौहान आज बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर पहुँचे । पटना से चॉपर के जरिये कुंडा एयरपोर्ट पहुँचे।देवघर उपायुक्त मँजूनाथ भजंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया।फिर बिहार के राज्यपाल फागु चौहान बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचे।मंदिर के पंडा के द्वारा उन्हें विधिवत संकल्प करवाया।फिर उन्होंने बाबा बैधनाथ की शिवलिंग की स्पर्श कर विशेष पूजा अर्चना किया।राज्यपाल को लेकर सुरक्षा का पुख़्ता इंतेजाम किया गया था।