भगवान राम के अनन्य भक्त केसरी नंदन हनुमान के प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या से ही नौरोजाबाद थाना परिसर में क्षेत्र की सुख समृद्धि और कल्याण के लिए अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री बाल संत भगतगिरी
बच्चू बाबा का आगमन हुआ।
नौरोजाबाद टीआई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे से नौरोजाबाद थाना परिसर में अखंड मानस का पाठ प्रारंभ हुआ है जो कि 16 अप्रैल की दोपहर पूर्णाहुति तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन नौरोजाबाद थाना परिसर में किया गया है।

