बरौंधा थाना क्षेत्र के लकड़हाई में लगी आग, गरीब की घर गृहस्थी हुई जलकर खाख-आंचलिक ख़बरें-संचिता मिश्रा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 15 at 12.50.27 PM 1

लकड़हाई में तेंदूपत्ता तोड़ने गए मोहनलाल वर्मा पिता तिजोला वर्मा के घर मे आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई घर मे महज एक युवक था जो आग बुझाने की कोशिश में झुलस गया जिसको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौंधा भेजा गया मौके पर पहुंचे मझगवां तहसीलदार नितिन कुमार झोड़ ने पीड़ित परिवार को अपने तरफ से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता की और शासन की योजनाओं का लाभ के लिए जल्द प्रकरण बनाकर पूरा करवाये जाने की बात कही साथ खाद्य विभाग के फ़ूड इंस्पेक्टर राजीव पांडेय ने अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को दो क्विंटल गेहूं एवं दो हजार रुपये की नगद सहायता की इसी तरह जनसहयोग से पीड़ित के घर लगी आग को बुझाया गया!WhatsApp Image 2022 05 15 at 12.50.27 PM

Share This Article
Leave a Comment