किराना दुकानदार की फटकार लगाते हुए बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कोतवाल दिलेश सिंह ने कही
कोतवाल दिलेश सिंह ने रोते हुए बच्चे को गले लगा कर कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है अब तुम दुकान पर वजनदार काम नहीं करोगे ,स्कूल पढ़ने जाओगे
पिहानी कोतवाल दिलेश कुमार की दिलेरी
पिहानी कोतवाली दिलेश सिंह व कस्बा इंचार्ज दिलीप त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर रहे थे। कृष्णा पुस्तक भंडार के निकट निरंकार किराना की दुकान पर पिकअप डाला से एक मासूम बच्चा वजनदार गत्ते से किराने का सामान उतार रहा था। कोतवाल की नजर मासूम बच्चे पर पड़ी। मालिक निरंकार को दोबारा काम न कराने की चेतावनी दी। बाल श्रम उन्मूलन के तहत शासन ने किशोरों से होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में काम कराने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाल दिलेर सिंह ने किराना दुकानदार निरंकार से कहा किआप इस बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएंगे। मासूम बच्चे ने जब कोतवाल की यह बात सुनी तो पढ़ाई के नाम पर खुशी से झूम उठा ।आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहा था।