गज़ब हो गया इस बार का चुनाव, 17 पंचों के साथ खम्हारडीह पंचायत में निर्विरोध चुने गए सरपंच व पंच नामांकन के आखिरी दिन भी किसी विरोधी ने नहीं भरा पर्चा-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 07 at 5.30.43 PM

 

 

सिंगरौली /जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम खम्हारडीह में इस बार निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो गया। एक फार्म सरपंच पद के लिए लखपति के अलावा और कोई दूसरा नहीं भरा पर्चा ,एवं यहां 17 पंच भी निर्विरोध ही चुने गए।

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है इसी बीच सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम खम्हारडीह में लखपति पिता शिवधारी को निर्विरोध सरपंच के लिए चुन लिया गया है नामांकन के आखिरी दिन भी कोई प्रतिद्वंदी चुनाव में नहीं खड़ा हुआ,वह निर्विरोध चुन लिए गए सरपंच। इसके अलावा वार्ड के सभी पंच भी निर्विरोध चुने गए हैं पंचायत की जनता ने लखपति को बिना चुनाव लड़े ही सरपंच बनाकर जिले में रिकॉर्ड कायम कर दिया

चुनाव में नहीं खड़ा हुआ कोई प्रतिद्वंदी
जानकारी के अनुसार लखपति ग्राम पंचायत खम्हारडीह के एसटी/एससी सीट से निर्विरोध सरपंच चुने गए पहली बार लखपति ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जो पूरे पंचायत के लोग उनके समर्थन में आ गए और उनके खिलाफ कोई भी प्रतिद्वंदी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया जिस वजह से उनको निर्विरोध सरपंच बना दिया गया वहीं सरपंच के अलावा पंचायत में कुल 17 वार्ड हैं जिसे 17 पंच भी निर्विरोध चुने गए पंच के भी सामने किसी प्रतिद्वंदी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया।

तहसीलदार जानवी शुक्ला ने बताया कि चितरंगी जनपद के खम्हारडीह ग्राम पंचायत से लखपति के अलावा कोई नामांकन दाखिल नहीं किया है और ना ही उस पंचायत के वार्ड से किसी ने विरोध के रूप में पर्चा भरा इसीलिए इस गांव से सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए हैं बता दें कि एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर भी बिगुल बज गया है और मननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कहा भी गया था जिस पंचायत में निर्विरोध चुनाव होगा उस पंचायत में प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। खम्हारडीह पंचायत के लोगों ने कमाल कर दिया और एकता का परिचय कायम कर दिखा दिया। और पंचायत में निर्विरोध सरपंच पद के लिए चुन लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment