झुंझुनू।पिलानी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयाेजत किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के उपनिदेश हेमचन्द पांडे व प्राचार्या डॉ.सुमन फोगाट ने मॉ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित किया।विधालय के मीडिया प्रभारी लोकेश शर्मा ने बताया की इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स छात्र छात्रों को टाइटल व पुरस्कार प्रदान किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बेस्ट बॉय देवेस शर्मा व बेस्टगर्ल रीतु को चुना गया। इस समारोह में एडवोकेट पवन शर्मा, रमेश दूबे,एबी सती, लोकेश शर्मा,प्रियका आदि अध्यापक व अभिभावक उपस्थित थे।अंत में संस्था के वाइस चैयरमैन सतीश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभ आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पिलानी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयाेजत किया गया-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
