चेकिंग के दौरान अवैध हथियार बरामद-आँचलिक ख़बरें-नीरज शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 10 at 2.52.45 PM

 

लटेरी एस पी महोदय विदिशा के मार्गदर्शन में थाना लटेरी पर सधन वाहन चेकिंग हो रही थी दौरान वाहन चेकिंग के दिनांक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से थाना अटरू जिला बारा राजस्थान के अवैध रूप से हथियार लेकर लटेरी क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहे हैं उक्त सूचना के दस्तक हेतु एसडीओपी महोदय लटेरी के निर्देशन में थाना प्रभारी लटेरी के द्वारा चार टीमें गठित की गई एवं चारों तरफ से रोड को ब्लॉक कर के संदेश ही को लटेरी पुलिस द्वारा चक्काबू रोड पर संदेश जुगनू पिता उददम सिंह सिकलीगर30 वर्ष निवासी अटरू जिला बारा राजस्थान एवं मिथुन पिता मोहनलाल सिकलीगर 29 साल निवासी अटरू जिला बारा राजस्थान को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिनके पास से मोटरसाइकिल मैं ऊपर चलनी झारे रखें हुए जो दोनों मोटरसाइकिल के बगल में कपड़े की खोली बनाकर उसमें लोहे की धारदार तलवार है 20-20 नग कुल 40 नग कीमती करीबन ₹80000 कि उपरोक्त मोटरसाइकिल कीमती करीबन 1 लाख की अटरू राजस्थान से अवैध रूप से लाते हुए विधिवत जप्त कर अवैध हथियार के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध अपराध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई जिसमें थाना के उप निरीक्षक मनोहर चौहान आरक्षक भानु प्रताप जयदीप जाट आशीष रावत सैनिक कमल सिंह की सराहनीय भूमिका रही

Share This Article
Leave a Comment