थाईलैंड के पवाया में आयोजित हुई एशियन पैरा कैनो चैंपियनशिप मैं, भारत की टीम के जोरदार प्रदर्शन में ग्वालियर की संगीता राजपूत ने, रजत पदक जीता. और चीन में होने वाले एशियन पैरा गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है. ग्वालियर रायरू के पास बरुआ गांव की रहने वाली, संगीता राजपूत ने भोपाल के कोच मयंक ठाकुर के नेतृत्व में, उक्त गेम में रजत पदक जीतने मैं सफलता हासिल की है. गत दिवस अपने ग्रह नगर ग्वालियर लौटने पर, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर परिजनों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया.
ग्वालियर की बिटिया संगीता राजपूत ने शहर का नाम रोशन किया-आंचलिक ख़बरें-विनोद गुप्ता
