कीड़े युक्त गेंहूँ बांटने पर , पीडीएस की दुकान हुई सील्ड-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 219

गुरुवार को सुबह नगर भितरवार में एक पीडीएस की दुकान पर सड़ा, घुना, कीड़े युक्त गेंहूँ बांटने पर भितरवार वार्ड नं 6 स्थित एक दुकान को शील्ड कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं 6 में स्थित प्राथमिक क्रषि सहकारी साख समिति भितरवार के अधीन संचालित पीडीएस की दुकान पर कीड़े युक्त गेंहूँ सुखना खिरिया ग्राम के हितग्राहियों को बांटा जा रहा था जो कि बरौआ पंचायत के अधीन आता है जिसकी संस्था भितरवार वार्ड नं 6 में है उक्त हितग्राही कीड़े युक्त खाद्यान्न लेकर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव के पास पहुंचे और कीड़े युक्त गेंहू दिखाया और कहा ऐसा गेंहू खाएंगे तो हम बीमार हो जाएंगे दुकान पर उपस्थित सेल्समैन अर्चना पाठक अपनी मनमर्जी से सड़ा खाद्दान्न बांट रही है और हमारी सुन नहीं रही है हितग्राहियों की शिकायत पर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव दुकान पर पहुंचे और दुकान में सड़ा हुआ कीड़े युक्त गेंहूँ पाया तो उपस्थित सेल्समैन को फटकार लगाई और दुकान पर कार्यवाही करते हुए पीडीएस की दुकान को शील्ड कर दिया ।

 

Share This Article
Leave a Comment