महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति, सामान्य परिषद् की बैठक का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 07 at 5.49.35 PM

 

झाबुआ , शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 07 दिसंबर 2022 को महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति, सामान्य परिषद् की बैठक का आयोजन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष खेमसिंह जमरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य/सचिव डाॅ0 जे.सी. सिन्हा ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं मनोनित सदस्यों का स्वागत किया।
इस अवसर पर बैठक में जनभागीदारी समिति सदस्यों अर्पित कटकानी सांसद प्रतिनिधि, विनय भाबोर विधायक प्रतिनिधि, जिला कोषालय अधिकारी प्रतिनिधि, जिला झाबुआ, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग झाबुआ प्रतिनिधि, राजेश डावर स्थानीय संगठन के प्रतिनिधि, प्रकाश राठौर उद्योग प्रतिनिधि, लोकेश दवे स्थानीय संस्था के प्रतिनिधि, विकास शाह दान दाताओं के प्रतिनिधि, राजेश पारगी कृषको के प्रतिनिधि, यश पंवार पोषक शालाओ एवं पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि, जितेन्द्र जैन अभिभावक प्रतिनिधि, अरिष्ट जी जैन अभिभावक प्रतिनिधि, सतीश लाखेरी पूर्व छात्र प्रतिनिधि झाबुआ, श्रीमती शोभाजी कटारा महिला अभिभावक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।WhatsApp Image 2022 12 07 at 5.49.34 PM
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकरी एवं वित्त समिति सदस्य डाॅ0 रविन्द्र सिन्ह, डाॅ0 संजू गांधी वित्त समिति सदस्य, डाॅ0 अंजना सोलंकी प्रबंध समिति सदस्य, प्रो0 के.सी कोठारी प्रबंध समिति सदस्य, डाॅ0 गोपाल भूरिया, प्रभारी जनभागीदारी समिति आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 गोपाल भूरिया, प्रभारी जनभागीदारी समिति ने किया एवं आभार डाॅ0 रविन्द्र सिंह ने माना। बैठक में सर्वसम्मत्ति से कई प्रस्ताव पारित किये गये ।
महाविद्यालय भवन में निम्नलिखित रिपेरिंग कार्य, रिनोवेशन, अनुरक्षण एवं नवीन निर्माण कार्य किया जाना है। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के इन्वर्टर एवं बैटरी खराब हो चुके हैं विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य एवं अन्य कार्य करवाऐं जाने हेतु विद्युत व्यवस्था के तहत् इन्वर्टर बैटरी सहित क्रय करना। महाविद्यालय के विभागों में उपकरण, प्रायोगिक सामग्री एवं अन्य सामग्री क्रय करना। नवीन पुस्तकालय के लिए बड़ी फोटोकाॅपी मशीन क्रय करना । महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति मद से कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की गयी । महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के लिए आवश्यकता अनुसार उपकरण/सामग्री क्रय करना। महाविद्यालय भवन में विभिन्न विभागों की खिड़कियां, दरवाजें, अलमारियां, मरम्मत योग्य है, मरम्मत कार्य करवाना ।

Share This Article
Leave a Comment