पत्रकार के परिवार की मदद कर थानाध्यक्ष उघैती ने पेश की मानवता की मिशाल-आंचलिक ख़बरें-शम्स

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 21 at 6.49.33 PM

 

उघैती / बदायूॅं : थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम रमपुरिया निवासी दैनिक अमर प्रभात के युवा पत्रकार “के के” का अचानक ह्दयगति रुकने से देहावसान हो गया। पत्रकार की 18 व 16 बर्ष की 02 बेटियां व 01 बेटा है पत्नी व बच्चों के भरण-पोषण हेतु आय का कोई भी साधन नहीं हैं।

ऐसी दु:ख की घड़ी में मानवता की मिशाल पेश करते हुए थानाध्यक्ष उघैती बीरेंद्र सिंह राणा द्वारा पत्रकार की पत्नी के लिए ₹50,000/- (पचास हजार) रुपया की आर्थिक साहयता की गई है। इसके साथ ही उनके द्वारा एसओ रहने तक ₹4,000/- (चार हजार) रुपया प्रति माह देने और 01 बेटी की शादी करने की जिम्मेदारी ली गई है। थानाध्यक्ष उघैती द्वारा किया गया यह पुण्य कार्य आम जनों व संबंधित अधिकारियों के मध्य चर्चा, प्रशंसा व प्रेरणा का बिषय बनी हुआ है। थानाध्यक्ष द्वारा की गई इस मानवीय सहयोग से परिपूर्ण जिम्मेदारी के बाद जनपद के सभी पत्रकार बंधु थानाध्यक्ष उघैती की जमकर प्रशंसा करने के साथ ही आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment