महावीर जयंती पर समाज ने निकाली भारी शोभायात्रा-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
1 Min Read

 

झलोन श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर झलोन से पुराने बाजार से नये बाजार होते हुए, बस स्टैंड होकर पूरे ग्राम में भगवान महावीर स्वामी जी की पालकी लेकर, पुरुष पीले वस्त्र पहन कर, प्रभात फेरी निकाली. जिसमें समाज के पुरुष व महिलाएं एवं बच्चे संगीत माय भक्ति कर, महावीर जयंती कार्यक्रम को शोभा यात्रा को सफल बनाया. इसके पश्चात भगवान श्री महावीर स्वामी जी का अभिषेक एवं, शांति धारा हुई. जिसमें शांति धारा करने का सौभाग्य श्रीमान शिखर चंद, सचिन जैन, सौरभ जैन, एवं डॉक्टर पवन जैन, दिनेश जैन, को प्राप्त हुआ. और संध्या में पाठशाला के बच्चों द्वारा, नाटक और डांस होगा. और रात्रि का कार्यक्रम 8:00 से चंदा प्रभु मंदिर जी के पास, विराटमहावीर जयंती पर समाज ने निकाली भारी शोभायात्रा-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन युवा कवि सम्मेलन कार्यक्रम होगा. इसमें कवि अनेकांत जैनभूपेंद्र जैन दमोह ,अभिषेक जैन बालाघाट, अमन जैन, पलक जैन, हटा सजल जैन, झलोन के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें विशेष उपस्थिति के रूप में जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे,,,

 

Share This Article
Leave a Comment