इंजेक्शन के दर्द से मिलेगी एमडीआर मरीजों को राहत-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 02 at 4.53.36 PM

 

कैनामाइसीन इंजेक्शन की जगह दी जाएगी बीडाकुलीन दवा

चित्रकूट।गम्भीर टीबी वाले मरीज (एमडीआर रोगी) जो नौ माह तक इंजेक्शन के दर्द से जूझने थे, ऐसे मरीजों के लिए राहत वाली खबर है। ऐसे मरीजों को इंजेक्शन से मुक्ति दिलाने के लिए नई दवा ‘बीडाकुलीन’ लांच की गई है। सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एमडीआर रोगी को यह दवा देकर उसे सेवन के तरीके बताए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जिस मरीज में एमडीआर की पुष्टि होगी, उसे नौ से ग्यारह माह तक यह दवा खानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अब गंभीर टीबी (एम.डी.आर.) मरीजों को इंजेक्शन के दर्द से राहत मिलेगी क्योकि इंजेक्शन की जगह बीडाकुलीन टेबलेट से ही काम चल जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. बी के अग्रवाल ने बताया कि एमडीआर टीबी के मरीजों को रोजाना इंजेक्शन लगवाने से असहनीय पीड़ा होती है, इसलिए अब खाने वाली दवा से ही उपचार हो जाएगा। बताया कि टीबी के उपचार को लगातार ज्यादा कारगर और कम कष्टकारी बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के प्रयास में जुटी है। इसी कड़ी में इंजेक्शन के स्थान पर एमडीआर टीबी के ओरल उपचार के लिए बीडाकुलीन दवा लांच की गई है।
—-नौ से ग्यारह माह तक खानी होगी दवा—–
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि एमडीआर टीबी के मरीजों को लगातार चार माह तक कैनामाइसीन के इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे, यह काफी कष्टकारी होता है। अब इंजेक्शन के स्थान एमडीआर टीबी के सभी मरीजों को शार्टर ओरल बीडाकुलीन दी जाएगी। यह दवा नौ से ग्यारह माह तक खाने के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। बीडाकुलीन दवा 18 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को ही दी जाएगी। इससे नीचे के मरीजों को यह दवा नही दी जाएगी।
—-क्या है एम.डी.आर. टीबी—–
मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी (एम.डी.आर.) में फस्र्ट लाइन ड्रग का टीबी के जीवाणु (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस) पर कोई असर नहीं होता है। अगर टीबी का मरीज नियमित रूप से टीबी की दवाई नहीं लेता है या मरीज द्वारा जब गलत तरीके से टीबी की दवा ली जाती है या मरीज को गलत तरीके से दवा दी जाती है और या फिर टीबी का रोगी बीच में ही टीबी के कोर्स को छोड़ देता है (टीबी के मामले में अगर एक दिन भी दवा खानी छूट जाती है तब भी खतरा होता है) तो रोगी को मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी हो सकती है। इस मौके पर भाजपा नेत्री दिव्या त्रिपाठी, डीपीसी ज्ञान चन्द्र शुक्ला, भोला प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment