मीडिया की खबरों पर कलेक्टर की मुहर-आंचलिक ख़बरें-दीपक विश्वकर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 07 at 11.40.55 AM

 

डीएम के निर्देश पर जांच टीम पहुंची जरहा

मृतक के परिजनों ने कहा हमें नही पता कहां बन गया आवास

करकेली ब्लाक के ग्राम पंचायत जरहा में एक प्रधानमंत्री आवास ऐसा बन गया है कि वह धरातल से गायब हो गया और जिसके नाम से आवास बना वह मर भी गया, धोखाधड़ी करके शासकीय राशि का बंदरबांट करने वाले जरहा के रोजगार सहायक की कारगुजारियों का जब पता चला तो मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया और सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर पैसे का लेनदेन जैसे कई गहन मुद्दो को उठाया, जिसके बाद संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने करकेली ब्लाक प्रशासन को जांच करने के निर्देश दिये, इस दौरान चार सदस्यों की टीम ने मृतक के नाम से बने आवास की जांच पड़ताल करते हुए मृतक दल्लू कोल के वारिशों के बयान दर्ज किये हैं॥ बताया गया कि मृतक के वारिशों ने यह बताया है कि यह आवास कहां बना है यह हमें पता ही नही है, जबकि रोजगार सहायक ने मोटी रकम लेकर एक ही मकान में दो आवासों का निर्माण करा दिया, इस बात को लेकर जांच टीम भी असंतुष्ट नजर आई॥ भष्ट्राचार की यह रिपोर्ट फिलहाल करकेली ब्लाक प्रशासन के पास है, जिसे जल्द ही जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और फिर न्याय उचित कार्यवाही होगी॥

Share This Article
Leave a Comment