मैहर मां शारदा के मंदिर में आईपीएस अधिकारियों का ताता लगा रहा, मध्य प्रदेश के अन्य संभाग व जिले से एसपी छिंदवाड़ा वा एसपी नरसिंहपुर डीआईजी जबलपुर एडीजीपी उमेश जोगा जबलपुर पहुंचे और मां शारदा के मंदिर में मत्था टेका ,इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मैहर टीआई संतोष तिवारी, देवीजी चौकी प्रभारी संतोष ऊलाडी, एवं एएसआई लाखन पांडा, सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे
2 एसपी 1 डीआईजी और एक एडीजीपी मां शारदा के मंदिर पहुंचे दर्शन के लिए-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
