नगर परिषद बरही से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी का ढोल नगाड़ों के साथ मनाया गया बिदाई समारोह-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 01 at 9.09.03 AM

 

जिला कटनी – नगर परिषद बरही में पदस्थ भृत नारायण झारिया सेवानिवृत्त हो गए सेवानिवृत्त के उपरांत उनकी बिदाई को लेकर एक बिदाई समारोह नगर परिषद सभागार में आयोजित हुआ सीएमओ मनोहर बिंझवार नगर परिषद कर्मचारी तीरथ चतुर्वेदी मनोज कोरी रमेश तोमर समाजसेवी ठेकेदार अभिषेक
दुबे प्रेमस्वरूप मिश्रा रज्जन मिश्रा अंकुर अग्रवाल द्वारा सेवानिवृत्त हुए नारायण झारिया को श्री फल शॉल सहित पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया इसके बाद बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ चार पहिया वाहन में सेवानिवृत्त कर्मचारी को बैठाकर दो पहिया वाहनों के साथ चल समारोह निकाला गया जिस वाहन में सेवानिवृत्त कर्मचारी नारायण झारिया बैठे हुए थे उस वाहन के चालक खुद मुख्यनगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार थे चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नारायण के निवास तक समस्त कर्मचारियों द्वारा पहुंचकर बिदाई दी गई सेवानिवृत्त नारायण झारिया द्वारा नगर परिषद बरही के अधिकारी व कर्मचारियों के प्रेम को देख सभी का आभार व्यक्त किया गया

Share This Article
Leave a Comment