दसवीं का पेपर बिगड़ने पर नरवर के 2 छात्र हुए लापता, नरवर पुलिस ने इंदौर से किया बरामद. समाजसेवी राकेश शर्मा एवं इंदौर पुलिस की रही महती भूमिका.
दिनांक 22 फरवरी को कक्षा दसवीं का पेपर बिगड़ने पर, नरवर के 2 छात्र सुमित सिंह बैस उम्र 15 वर्ष पुत्र छोना बैस, निवासी ग्वालिया वर्तमान निवास वार्ड नंबर 3 नरवर. एवं गोलू सिंह बेस पुत्र उमेश सिंह बेस उम्र 15 वर्ष निवासी सोनहर वर्तमान निवास वार्ड नंबर 4 दोहरा मोहल्ला नरवर,परीक्षा केंद्र से घर आए और कपड़े बदलकर घर से भाग गए. परिजनों आसपास व रिस्तेदारों के यहां खोजा कही नहीं मिले. तो संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. एवम नरवर के समाजसेवी राकेश शर्मा को सूचना दी तो, राकेश शर्मा ने नरवर टीआई मनीष शर्मा जी को सूचित किया । टीआई मनीष शर्मा ने साइवर सेल द्वारा लोकेशन प्राप्त कर पुलिस की टीम राकेश शर्मा के साथ इंदौर रवाना की. जहां राव जी बाजार थाना इंदौर के प्रभा थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने, जबर सिंह धाकड़ प्रधान आरक्षक सहित छात्रों को ढूंढने में जुट गए. और रेलवे स्टेशन से दोनों छात्रों को सकुशल बरामद कर, नरवर पोलिस व परिजनोंको सौंप दिया।बच्चों की सकुशल वापिसी में राव जी बाजार थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक जवर सिंह धाकड़ सहित स्टाफ व नरवर टीआई मनीष शर्मा व स्टॉफ एवम समाज सेवी राकेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.