झाबुआ 27 जून, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए है कि समायवधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट, का निराकरण करें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे खरीफ फसलों के प्रकरणों में जांच तत्काल करें प्रतिदिन दुकानों पर विक्रय किए जाने वाले खाद्य/बीज/दवाईयों की भी जांच करें एवं इसका प्रेस नोट भी जारी करें। उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहे।
बैठक में मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन सिकलसेल से संबंधित जांच हेतु प्रति विकास खण्ड एवं 1000 लोगों की जांच अनिवार्य रूप से करें एवं प्रतिदिन सायं मुझे अवगत कराए।
सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनील झा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, थांदला अनिल भाना, मेघनगर अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर प्रिति संघवी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।