शातिर वाहन चोरों की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-बहादुर साहू

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 13 at 3.31.56 PM

 

★ शातिर वाहन चोरों की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर ने किया गिरफ्तार।

★ पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धरदबोचा

★ आरोपियों से विभिन्न जिलों से चोरी की गईं कुल 16 मोटरसाइकल कीमती लगभग 20 लाख रूपये की बरामद

★ आरोपी के कब्जे चोरी की मोटरसाइकल, लोहे की टामी, लाल मिर्च पाउडर, लोहे की रॉड, लोहे के दो धारदार छुरे, एक रस्सी भी की जप्त।

इंदौर -दिनांक 13 फरवरी 2022-

दिनांक 12.02.2022 की दरमियानी रात को चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब की पाल पर झाड़ियों की आड़ में कुछ लोग बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं सूचना पर विश्वास कर चंदन नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी दिलीप पुरी द्वारा टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी गई तथा 05 लोगों को धरदबोचा। पांचों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1. अमजद खान पिता अकबर खान निवासी भील मोहल्ला जवाहर टेकरी इंदौर 2. संदीप परमार पिता करनसिंह परमार निवासी सिंहासा धार रोड़ इंदौर 3. अनिल बोडाना पिता रामचंद्र बोडाना निवासी ग्राम सिंहांसा इंदौर 4. सूरज देवड़ा पिता उदयराम देवड़ा निवासी ग्राम काली खेड़ी खुर्द नाहरगढ़ मंदसौर 5. अर्जुन डांगी पिता लालसिंह डांगी निवासी ग्राम हाथीबोलिया नाहरगढ़ मंदसौर का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 05 मोटरसाइकल, लोहे की टामी, मिर्ची पाउडर, लोहे की रॉड, लोहे के दो धारदार छुरे, एक रस्सी मिली। आरोपियों से मिले उक्त वाहनों के कागजात पूछते कागजात न होना बताया बाद सभी आरोपियों व उनसे मिले सामान को विधिवत जब्ती कर सभी आरोपियों को थाना लाया गया।
थाने पर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त पांचों वाहन चोरी किए जाना कबूल किया गया तथा सघन पूछताछ पर आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोटरसाइकल चोरी की जब्त की गई हैं।
आरोपी इंदौर में द्वारकापुरी क्षेत्र, राजेन्द्र नगर, भंवरकुआं, चन्दन नगर, रीजनल पार्क एवं इन्दौर के अन्य क्षेत्रों में पैदल घूमते थे तथा वाहन चोरी कर यहां से मंदसौर में ले जाकर अपने साथियों को चलाने दे देते थे और फिर मंदसौर से वापस आने में रतलाम, जावरा, नागदा, आदि जगह से मोटरसाइकल चुराकर लाते थे जिन्हें इंदौर में चलाते थे।
उक्त आरोपियों की तलाश हेतु काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था जिसके परिणामस्वरूप उक्त आरोपियों को पकडा गया जिसमें थाना चन्दन नगर के निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उप निरीक्षक विशाल परिहार, उनि विशाल यादव, सउनि दीपेश गोराना, प्रआर सत्यनारायण, प्रआर कमलेश चावडा, प्रआर अभिषेक सिंह पंवार, प्रआर पंकज सांवरिया, प्रआर विजय कटारे, आरक्षक अरूण माथुर व आरक्षक दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

आरोपियों से बरामद किये गये चोरी के वाहनों का विवरण

1. थाना भंवरकुआ के अपराध क्रमांक 77/2022 धारा 379 भादवि में बुलेट एमपी09 व्हीसी 5332
2. थाना जावरा रतलाम के अपराध क्रमांक 422/2021 धारा 379 भादवि में होंडा साइन मोटरसायकल
एमपी 43 डीजेड 2586
3. थाना कानवन धार के अपराध क्रमांक 4/2022 धारा 379 भादवि में बजाज पल्सर मोटरसायकल
एमपी 11 एनएच 3547
4. थाना भंवरकुआं के अपराध क्रमांक 130/2022 धारा 379 भादवि में एविएटर होंडा स्कूटी
जीजे06 जेए 3011
5. थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 89/2022 धारा 379 भादवि में सुजुकी जिक्सर
एमपी09 व्हीएफ5658
6. थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 1104/2021 धारा 379 भादवि में हीरो एचएफ डीलक्स
एमपी 13 एफएन 8004
7. थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 6/2022 धारा 379 भादवि में हीरो सीडी डीलक्स
एमपी 09 क्यूजेड 8790
8. थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 5/2022 धारा 379 भादवि में हीरो पेशन प्रो
एमपी 09 एनएस 2410
9. थाना जावरा हुसैन टेकरी रतलाम के अपराध क्रमांक 61/2022 धारा 379 भादवि में हीरो एचएफ डीलक्स
एमपी 43 डीव्ही 8765
10. थाना भंवरकुआं के अपराध क्रमांक 21/2022 धारा 379 भादवि में बुलेट एमपी 09 क्यूडब्ल्यू 6386
11. थाना द्वारकापुरी के अपराध क्रमांक 716/2021 धारा 379 भादवि में बजाज पल्सर 150,एमपी 09 व्हीडी 4705
12 . थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 1041/2021 धारा 379 भादवि में सीडी डीलक्स एमपी 09 एनएल 4213
13 . पेशन प्लस हीरो होंडा एमपी 09 एमएल 9134
14. ग्लैमर हीरो एमपी 09 एनएच 2969
15. स्प्लेण्डर प्रो हीरो एमपी 11 एमजे 3081
16 . सीडी डीलक्स हीरो एमपी 09 एनएक्स 5626

 

Share This Article
Leave a Comment