झाबुआ 05 अप्रैल 2022 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुभाग पेटलावद में ग्राम सलूनिया छोटा में गुंडा / निगरानी बदमाश आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 325, 323, 504, भादवि, 394, भादवि 457, 380,भादवि,25 बी आर्म्स एक्ट 294, 323, 506, 34 भादवि में पंजीबद्व अपरोधों में कार्यवाही करते हुए आरोपीगणो के शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को जमींदोज किया गया, शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। इस अतिक्रमण को हटाने लिये राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन की संयुक्त टिम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
गुंडा / निगरानी बदमाश आरोपीगण के विरूद्ध दडांत्मक कार्यावाही-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment