ग्वालियर । सुप्रभात ग्वालियर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के ऊपर लगभग 550 फीट की ऊंचाई पर अमरा पहाड़ पर वृक्षों के लालन पालन का कार्य ग्वालियर कीकर रहा है ।
सुप्रभात ग्वालियर ने बरसा काल में गुप्तेश्वर महादेव के ऊपर अमरा पहाड़ी पर सैकड़ों वृक्षों को रोपित किया । ग्वालियर में ग्रीष्म काल के झुलसा देने वाले 42 और 44 डिग्री के तापमान में वृक्षों का लालन-पालन का कार्य बच्चों देखरेख की तरह किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में सुप्रभात ग्वालियर के सभी सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति एडवोकेट, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकास साहू, राजू पलिया डॉक्टर कमल राजपूत रामबरन राठौर प्रवीण पाल संजीव साहू बंटी पाल सतीश दंडोतिया बंटी लहारिया, ऋतुराज शर्मा, प्रर्मेंद्र सक्सेना मयंक प्रजापति भगवान सिंह कुशवाह विजय सिसोदिया देवी सिंह राजपूत बंटी राजपूत श्रीराम शर्मा राकेश मंगल दीपक बंसल कमल गर्ग सहित अन्य सदस्य अपना नियमित सहयोग कर रहे हैं ।
44 डिग्री तापमान में वृक्षों का बच्चों की तरह लालन पालन कर रहे हैं-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment