मां बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली से वही 12000 कलशों का निकाला भव्य जवारा जुलूस-आंचलिक खबरे-दीपक विश्वकर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 11 at 3.30.07 PM

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो राम जन्म भूमि अयोध्या का ही एक हिश्सा है पाली है
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद क्षेत्र के नौवें दिन राम जन्म के अवसर पर
तकरीबन 12000 कलशों एवं भव्य जवारा जुलूस का आयोजन किया गयाWhatsApp Image 2022 04 11 at 3.30.08 PM

वही मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह सांसद हेमेंद्र सिंह उमरिया एसपी रहे मौजूद
उमरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय संजू श्रीवास्तव जी ने सबसे पहले जवारा कलशो की पूजा कर एवं मां काली पूजा कर विसर्जन प्रारंभ किया गया

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण माता बिरासनी मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुला था और इसी कारण से किसी भी प्रकार का जवारा जुलूस में प्रतिबंध लगाया हुआ था

आज संपन्न हुआ
भारत में माता बिरासिनी देवी माता का नाम प्रसिद्ध है तथा पूरे नवरात्रि में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं तथा नवरात्रि की बैठकी में कलश की स्थापना भी करते
हैं जैसे ही उनकी मन्नते पूरी होती हैं वह नौवें दिन कलश जवारा सिर मे रख कर नगर में भ्रमण कर उसे स्थानीय सरोवर में विसर्जन करते है

 

Share This Article
Leave a Comment