ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो राम जन्म भूमि अयोध्या का ही एक हिश्सा है पाली है
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद क्षेत्र के नौवें दिन राम जन्म के अवसर पर
तकरीबन 12000 कलशों एवं भव्य जवारा जुलूस का आयोजन किया गया
वही मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह सांसद हेमेंद्र सिंह उमरिया एसपी रहे मौजूद
उमरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय संजू श्रीवास्तव जी ने सबसे पहले जवारा कलशो की पूजा कर एवं मां काली पूजा कर विसर्जन प्रारंभ किया गया
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण माता बिरासनी मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुला था और इसी कारण से किसी भी प्रकार का जवारा जुलूस में प्रतिबंध लगाया हुआ था
आज संपन्न हुआ
भारत में माता बिरासिनी देवी माता का नाम प्रसिद्ध है तथा पूरे नवरात्रि में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं तथा नवरात्रि की बैठकी में कलश की स्थापना भी करते
हैं जैसे ही उनकी मन्नते पूरी होती हैं वह नौवें दिन कलश जवारा सिर मे रख कर नगर में भ्रमण कर उसे स्थानीय सरोवर में विसर्जन करते है