आंवला तहसील के थाना सिरौली पुलिस ने नशे में धुत एक युवक ने सिरौली चौराहे पर सिपाही से मारपीट कर उसकी नेम प्लेट और डोरी नोच डाली। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना सिरौली की डायल 112 की 0209 पर तैनात अनुज कुमार ने तहरीर दी कि शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह ड्यूटी चेंज के लिए आए थे तभी कस्बे के मोहल्ला पांडान का युवक जीतू पांडे सिरौली के चौराहे पर खड़ा था नशे धुत जीतू पांडे ने सिपाही से गाली गलौज की। इस पर उसे काफी समझाने की का प्रयास किया पर वह और अधिक आग बबूला हो गया और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा और सिपाही पर भिड़ गया तथा सिपाही की नेम प्लेट और डोरी नोच डाली और लेकर भाग गया। सिपाही ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया तभी सक्रिय हुईं पुलिस टीम ने देर रात उसके घर में भूसे की कोठरी से अभियुक्त जीतू पांडे को गिरफतार कर लिया। साथ ही जीतू के पास से नेम प्लेट और सीटी डोरी बरामद कर ली। शनिवार को जेल भेज दिया गया है। जीतू पांडे का अपराधिक इतिहास है आए दिन लोगों से गाली गलौज और मारपीट करना उसके लिए आम बात हो गई है जीतू पर गुंडा एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट जैसी गम्भीर धाराओं में तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। एक पखवाड़े में सिरौली पुलिस से मारपीट की यह दूसरी घटना है इससे पहले भी मांस तस्करों ने दस्मपुर में 26 अप्रैल को पुलिस पर तब हमला कर दिया जब वह तस्करों को पकड़ने गई जिसमें एक महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए थे।
युवक ने पुलिस से की मारपीट, नेम प्लेट डोरी नोची, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेजा जेल-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

Leave a Comment Leave a Comment