अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंदजी की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 7.50.33 PM

 

अतिथि एवं वक्ताओं ने रखे विचार, सदस्यों ने समर्पण निधि प्रदान की

झाबुआ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला इकाई झाबुआ के बेनर तले 12 जनवरी, गुरुवार को स्थानीय पेंशनर कार्यालय थांदला गेट पर स्वामी विवेकानंदजी की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।
जानकारी देते हुए संगठन के मीडिया प्रभारी उमेश पांडे ने बताया कि उक्त कर्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी थे। अध्यक्षता एडव्होकेट शरतचन्द्र शुक्ला ने की। विषेष अतिथि बतौर अभा ग्राहक के जिला उपाध्यक्ष पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों ने भारता माता एवं स्वामी विवेकानंदजी की तस्वीर पर माल्यार्पण बाद डॉ. केके त्रिवेदी, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय एवं एडवोकेट शरतचन्द्र शुक्ला आदि ने अपने-अपने विचार रखे। इसी बीच संगठन के जिलाध्यक्ष अखिल त्रिवेदी ने ग्राहक गीत की प्रस्तुति दी। प्रकाशचन्द्र त्रिवेदी ने सुंदर गायन किया। जयेन्द्र बैरागी ने मुक्तक का सुस्वर वाचन किया। कार्यक्रम में संगठन सदस्यों द्वारा समर्पण निधि भी प्रदान की गईं। संचालन शरतचन्द्र शास्त्री ने किया एवं आभार अभा ग्राहक पंचायत जिला सचिव अश्विन शर्मा ने माना।

Share This Article
Leave a Comment