मादक पदार्थ के विरूद्ध जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 21 at 2.33.23 PM

 थाना पेटलावद पुलिस को मिली बडी सफलता, खेत में लगी कपास व तुवर की फसल के बीच से जप्त गांजे के पौधे।

 आरोपीगणों के खेत में लगे अवैध गांजा मादक पदार्थ के कुल 410 नग पौधे कुल वजन 09 क्विंटल 50 किलो कीमती 95,00,000/- रूपयें के जप्त किये।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही लगातार की जा रहीं है। जिले की पुलिस टीमें अलर्ट मोट पर कार्य कर रही है।
इसी अनुक्रम में दिनांक 21 नवंबर 2022 को चौकी सारंगी की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम हनुमंत्या में पिस्सुलाल एवं अमरसिंह गरवाल ने अपने खेते में मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है, जिस पर चौकी सारंगी एवं थाना पेटलावद की पुलिस टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम हनुमंत्या पहुंची। जहां पर पिस्सुलाल मैड़ा के खेत के बीचो-बीच अवैध गांजे के पौधे संख्या 290 लगाए हुए मिले जिनका तोल करने पर कुल वजन 6 क्विंटल 29 किलो कीमत लगभग 63 लाख रुपए के होना पाए गए, जिसे विधिवत जप्त किया। व पास के अमरसिंह गरवाल के खेत के बीचो-बीच अवैध गांजे के पौधे संख्या 120 लगाए हुए मिले जिनका तोल करने पर कुल वजन 3 क्विंटल 25 किलो कीमत लगभग 32 लाख रुपए के होना पाए गए, जिसे भी विधिवत जप्त किया। आरोपी पिस्सुलाल मैड़ा को गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी अमरसिंह गरवाल घटनास्थल पर पुलिस को आता देख भाग गया। जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।WhatsApp Image 2022 11 21 at 2.33.22 PM
इस प्रकार कुल 410 गांजे के पौधे जिनका कुल वजन 9 क्विंटल 50 किलो कीमत लगभग 95 लाख रुपए के पाए गये। जिस पर थाना पेटलावद में NDPS एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों के नाम –
01) पिस्सुलाल उर्फ पिछुलाल पिता खीमाजी मैडा उम्र 50 वर्ष निवासी हनुमंत्या (गिरफ्तार)
02) अमरसिंह पिता लक्ष्मण गरवाल निवासी हनुमंत्या (फरार)
सराहनीय कार्य में योगदान —
अपराध में अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में थाना प्रभारी पेटलावद श्री राजुसिंह बघेल, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक रामसिंह चौहान, उप निरीक्षक रामेश्वर गामड, उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक 481 भगतसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक 589 ज्ञानचन्द, आरक्षक 667 महिपाल, आरक्षक 683 अजय, आरक्षक 393 दंगल, आरक्षक 645 शिवभानु, महिला आरक्षक 270 केला बघेल, सैनिक 74 मनजीत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उचित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Share This Article
Leave a Comment