बदेरा पुलिस की बड़ी कामयाबी शराब बनाने के लिए रखा महुवा लाहन बरामद कर किया नष्ट-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 08 at 12.35.07 AM

मैहर के बदेरा थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम घोरवाई में शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में महुआ का लहन के साथ शराब बनाने का अन्य सामान रखा हुआ है सूचना मिलते ही बदेरा थाना प्रभारी राजश्री रोहित अपनी टीम गठित कर मुखबिर के बताए हुए जगह पर पहुंच कर महुआ लाहन डिब्बों में भरा हुआ पाया गया एवं शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन भी पुलिस ने बरामद किए उसके बाद महुआ लहन डिब्बों सहित नष्ट कर दिया गया एवं बर्तन की जब्ती बनाकर माल खाने में रखवा दिया गया है पुलिस के पहुंचने की सूचना शराब बनाने वाले को लग गई इससे पहले कि पुलिस वहां पहुंचते ही शराब बनाने वाले आरोपी वहां से फरार पर कुछ आरोपीयो को पुलिस ने धर बोचा उस पर की गई कार्य वही। कार्यवाहभदनपुर कैमोर रोड पर स्थित जायसवाल ढाबा में चेकिंग के दौरान पाई गई अवैध शराब जिस पर 34‌‌(A) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Share This Article
Leave a Comment