दिल्ली में शिक्षा मंत्री के दावे झूठे प्राइवेट स्कूल अब भी वसूल रहे हैं मनमानी फीस : अपराजिता गौतम-आंचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 12 at 6.38.20 PM

 

नई दिल्ली – दिल्ली के शिक्षा मंत्री द्वारा प्राइवेट स्कूलों पर 2015 -2016 के बाद से मनमानी फीस पर लगाम और रोक के झूठे बयान के विरोध में आज दिल्ली अभिभावक संघ ने डीपीएस मथुरा रोड स्कूल के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जिसमे बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समर्थन में आये।
इस मौके पर दिल्ली अभिभावक संघ के अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने सबूतों के साथ दिखाया कि किस प्रकार स्कूल नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए हर साल फीस बढ़ा रहे हैं और गैरकानूनी रूप से फीस की वसूली की जा रही है। इसके अतिरिक्त अभिभावक संघ द्वारा कुछ स्कूलों की फीस के आंकड़ों द्वारा ये भी बताया कि किस प्रकार स्कूल अनावशयक मदों में भी फीस वसूल रहे हैं और पेरेंट्स द्वारा ढेरों शिकायतें किये जाने के बाद भी शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री चुप हैं। अपने इस सभी तथ्यों को डीपीए ने विभिन्न स्कूलों के पेरेंट्स द्वारा एसोसिएशन को शेयर किये गए दस्तावेज़ों के माधयम से दर्शाया।
हाल ही में हुए धरना प्रदर्शन जैसे बाल भारती पूसा रोड जहाँ गैरकानूनी फीस न देने की ज़िद पर अड़े पेरेंट्स के बच्चों को क्लास से बाहर बैठा दिया व् सेंट थॉमस स्कूल द्वारका जिसे कोविड के दौरान की एनुअल डेवलपमेंट फी वसूलने की अनुमति नहीं उनके पेरेंट्स ने धरना प्रदर्शन किया, पेरेंट्स के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा हाथापाई तक की गयी। ये धरना प्रदर्शन भी ढेरों शिकायतें दर्ज़ करवाने के बावजूद निवारण न मिलने की वजह से किया गया था। ऐसे ही बहुत सारे स्कूलों के पेरेंट्स अपना विरोध दर्ज़ करवा रहे है, क्योकि लगभग हर स्कूल में गैरकानूनी फीस बच्चों का रिजल्ट रोकने, उनका नाम काटने की धमकी देकर वसूली जा रही है
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से कहा गया की पेरेंट्स से वसूल की गयी गैरकानूनी और मनमानी फीस को जब तक वापस नहीं किया जायेगा तब तक पूरी दिल्ली में पेरेंट्स आंदोलन करेंगे इस विषय में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आवश्वासन दिलाया कि दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की इस मुहीम में वो पूरा साथ देंगे और इस गंभीर मुद्दे को विधान सभा में भी उठाया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment