बनखंडेश्वरी मेले में विशाल दंगल का हुआ आयोजन
भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कामद के पास स्थित खंडेश्वरी माता का विशाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के द्वारा दंगल का आयोजन तथा विभिन्न प्रकार की लोक और ग्रामीण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | इस अवसर पर भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने पहलवानों का परिचय कराकर दंगल एवं भव्य मेले का शुभारंभ किया | इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजू दांगी एवं सरपंच अशोक दांगी ने अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान किया |
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि मिले हमारी संस्कृति के परिचायक रहे हैं ,मेले समाज में मेल मिलाप पैदा करने का काम करते हैं ,आज हमारी संस्कृति को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ,वास्तव में समाज रचना में मेलों का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्हौनेम कहा कि कोरेना काल के अंतर्गत हम लोग सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु अपने घरों में सुरक्षित थे ,लेकिन मां बन खंडेश्वरी एवं पितांबरा माई के आशीर्वाद से आज कोरोना की महामारी हमसे दूर हुई है| हम सब लोग समाज जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए समाज निर्माण में अपना योगदान प्रतिपादित करें |
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे |