सिंगरौली, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मझौली, बरगवा पहुचकर तैयारियो किया गया निरीक्षण
सिंगरौली 5 मार्च 2022/ मध्यप्रदेश शासन एवं आदित्य बिड़ला समूह की कंम्पनी E-M-I-L तथा रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनमानस को स्वास्थय सुविधा उपलंब्ध कराने को दृष्टिगत रखते लाईफ लाईन एक्सप्रेस आज जिल के मझौली रेलवे स्टेसन में आयेगी। लाईफ लाईन एक्सप्रेस 11 मार्च से 31 मार्च तक जिले में रहेगी। लाईफ लाईन एक्सप्रेस मे ऑख, कान, कटे फटे होठो की जॉच एवं निःशुल्क उपचार ,14 वर्ष से कम आयु के बच्चो के मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी तथा कटे फटे होठो की जॉच एवं सर्जरी, दांत की जॉच एवं उसके उपचार सहित स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता परीक्षण सहित विभिन्न रोगो का उपचार लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा 21 दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपखण्ड देवसर क्षेत्रातंर्गत रेलवे स्टेसन मझौली, बरगवा में किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर के व्यवस्थाओ का कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारियो के साथ शिविर स्थल निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर ने भीमराव अम्बेडकर मंगलम भवन बरगवा के साथ ही एकलव्य विद्यालय बरगवा तथा मझौली रेलवे स्टेसन मे की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण कराये ताकि उपचार कराने आने वाले मरीजो को किसी प्रकारण की समस्या न होने पाये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपणः- भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा कनई में चल रहे वृद्धाश्रम निर्माण कार्य का अवलोकन किया। तथा मौके पर उपस्थित पीआईयू विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये। उन्होने निर्माणाधीन दिव्यांग आश्रम का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकलव्य विद्यालय मे पहुचकर अंकुर योजना के तहत उपस्थित अधिकारियो के साथ वृक्षा रोपण किया गया। भ्रमण के दौरान एसडीएम देवसर आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, डी.पी.सी आर.के दुबे, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल, डॉ. पंकज सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।