मोहर्रम के जुलूस निकलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर भोजीपुरा में पथराव हो गया। पथराव में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पुलिस हंगामा व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर में मंगलवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें डीजे भी लगाया गया था। डीजे लगाने का दूसरे समुदाय ने विरोध किया। उन्होने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं लगा है। नई परम्परा बताकर लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया।
जैसे ही इसकी जानकारी सीओ अजय कुमार गौतम को मिली और वह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डीजे हटवाकर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद शांति पूर्वक जुलूस निकाला जा सका। इस दौरान अचानक पथराव शुरु हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। पत्थर लगने से कई लोग चोटिल हो गए। किसी तरह से पुलिस ने माहौल को शांत कराया।,पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिती समान्य कराकर जुलूस को निकलवाया। तनाव पूर्ण शांति को देखते हुए मझौआ गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। अगर कोई नई परम्परा डालता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने स्थिती को काबू में कर लिया है।