झाबुआ , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभाग मेघनगर के आदेश क्रमांक 1317 दिनांक 6 दिसबंर 2022 के अनुसार मृतक आशा पिता नाहरसिंह मावी उम्र-08 वर्ष निवासी ग्राम नौगांवा तहसील मेघनगर की दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिसान में उसके पिता नाहरसिंह पिता दितीया मावी निवासी ग्राम नौगांवा तहसील मेघनगर को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के कण्डिका पाॅच बिंदु क्रमांक (2) प्रावधानों के तहत् रूपये 4 लाख आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत प्रदान की गई है।